दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आगामी 21 नवंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 11वें दीक्षांत समारोह हेतु बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में शिष्टाचार भेंटकर कल उन्हें दीक्षांत में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता करने का औपचारिक रूप से आमंत्रण किया। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कुलपति प्रोफेसर चौधरी को दीक्षांत समारोह में निश्चित रूप से स्वयं आने को आश्वस्त किया। कुलपति ने कुलाधिपति को मिथिला पेंटिंग्स तथा सॉल प्रदान कर सम्मानित किया।