अन्य

विश्व बाल दिवस को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश, और अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने का एक सफल बनाने का माध्यम

दरभंगा। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विश्व बाल दिवस (17-20 नवंबर 2025) के अवसर पर दरभंगा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,सिमरी में चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता करना। प्रबंध निदेशक,महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला प्रशासन ,दरभंगा के तले आयोजित इन कार्यक्रमों में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ली। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व समझा। बैडमिंटन, दौड़ और कबड्डी जैसे खेलों ने परिसर को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के समापन समारोह में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,गीता कुमारी,सभी महिला पर्यवेक्षिका और प्रखंड समन्वयक ने शिरकत की। उपस्थित पदाधिकारी ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के अनुशासन और उत्साह की सराहना की और उन्हें भविष्य में देश और राज्य का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि ऐसे आयोजन से न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं,बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी पैदा करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया। विश्व बाल दिवस को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने का एक सफल माध्यम बनाया। विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता सुरभि, शिवानी,अंशु , सपना ,ज्योति ,अंजू ,कृति ,दिव्या, शिवांगी को स्पोर्ट्स किट,स्कूल बैग एवं प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगोयुक्त टीशर्ट एवं टोपी दिया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों समेत विद्यालय के कर्मियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *