
दरभंगा। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार गठन एवं दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह अर्द्धसैनिक बल के सहयोग से वाहन जांच की जा रही है। असामाजिक तत्वों पर चुनाव के बाद भी दरभंगा पुलिस ने नजर बनाए रखा हैं। हाल ही मे दिल्ली हुई बम बिस्फोट के बाद शहर के मंदिर, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहा की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। जिला में प्रवेश करने वाले हर वाहनों को रोककर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। इतना ही नहीं शहर के हर चौक व मुख्य सड़क के मुख्य स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल को थाना के पदाधिकारी के साथ तैनात किया गया है। बाइक से लेकर चार चक्का वाहनों की सघन जांच की जा रही है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज, दारू भट्टी चौक के पास दारोगा पीयूष कुमार ने बिना नंबर प्लेट के बाइक सहित दो युवक को रोककर जांच की, तो कागजात उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। जिसे थाना ले जाया गया। परिजनों के द्वारा कागजात उपलब्ध कराने व पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। बिना नंबर के बाइक व चार चक्का वाहन चलाने वाले व्यक्ति सावधान हो जाए। पकड़े जाने पर कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा। एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश पर गश्ती के साथ-साथ पुलिस बल सहित अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है।