मुजफ्फरपुर : मुसहरी थानाक्षेत्र के तरौरा बांध के पास आज देर शाम भाई के साथ घर लौट रही एक कोचिंग शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात अपराधी मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान तरौरा गांव निवासी कैलाश चौधरी की 17 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के तौर पर हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
