अन्य

लाउंड्री ड्राई क्लीनिंग के शो रूम वाशमार्ट का फीता और केक काटकर नशीमा खातून एवं जिन्नतून निशा ने सयुंक्त रूप से किया उदघाटन

दरभंगा। मौलागंज में इण्डिया बैंक के बगल मे स्थित खान मार्केट मे नेशनल इन्सुरेंस के निचे कपड़ों एवं जूते के लाउंड्री ड्राई क्लीनिंग शोरूम वाशमार्ट का उदघाटन फीता काटकर एवं केक काटकर नशीमा खातून एवं जिन्नतून निशा ने सयुंक्त रूप से किया गया। यह वाशमार्ट मे कपड़ों और जूतों के ड्राई क्लीनर के शोरूम का उद्घाटन, नसीमा खातून एवं जीनतुन निशा उदघाटन के बाद इस शोरूम के संचालक अरबाज अहमद खान को मोबारकबाद दी और खूब तरक्की करे इसकी दुआए दी गई. इस अवसर पर वाशमार्ट शो रूम के प्रोपराइटर, अरबाज अहमद खान ने कहा के हमारे यहां फ्री सेवा लाने,ले जाने की रहेगी। किफायती दरों में बेहतरीन सेवा देने की कोशिश रहेगी। कंपनी के द्वारा हमारे यहां से पहले आर्डर पर 20% तक की छूट के साथ ₹64 किलो प्लस आइरण मिलेगी. साथ ही तीन विशेष सुविधा रहेगी जिसमें सिल्वर ₹1100 में 15 किलो तक 1 से 15 दिनों तक और गोल्ड में ₹2100 में 30 किलो तक की कपड़ो की सफाई और आइरण पूरे 30 दिनों तक उपयोग कर सकते हैं। वही डायमंड सेवा 3300 में 50 किलो तक की साफ सफाई एवं धुलाई आयरन के साथ 45 दिनों तक इस सेवा का फायदा ले सकते हैं। प्रोपराइटर अरबाज खान ने बताया यह हमारी सबसे सुपर पैकेज रहेगी ग्राहकों के लिए जो अन्य जगहों से कम कीमत पर बेहतरीन सुविधा फ्री सेवा घर से लाने और घर तक पहुंचाने की सुविधा रहेगी। इस अवसर पर वाशमार्ट कंपनी के सर्विस इंजीनियर हीरा द्विवेदी नहीं बताया बिहार में कई जगह हमारी फ्रेंचाइजी है ग्राहकों को बेहतर सुविधा और कम कीमत पर दी जाती है दरभंगा के मौलागंज में यह हमारा पहला फ्रेंचाइजी शोरूम खोला गया है। उम्मीद करते हैं यहां एक बार आकर सेवा का मौका देंगे और हम भी आपको बेहतर सुविधा देने की पूरी कोशिश करेंगे। वाशमार्ट ड्राई किलीनर शो रूम के प्रोपराइटर अरबाज अहमद खान इस अवसर पर जावेद खान, जलालुद्दीन हैदर, उर्फ जूही रविंद्र सिंह, अनिल शर्मा नेहाल खान, एम एस खान उर्फ़ टीटी बाबू नाजीर खान, मुन्ना खान, नेयाज अहमद खान के पुत्र है। अपने बेटे के इस शुरुआत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा यह बेहतर से बेहतर लोगो की खिदमत करे अच्छी सेवाए लोगो को कम कीमत पर अच्छी सर्विस मिलेगी एक बार जरूर मौका दे। इस अवसर पर जावेद खान, जलालुद्दीन हैदर, उर्फ जूही रविंद्र सिंह, मुन्ना खान, अनिल शर्मा नेहाल खान, एम एस खान उर्फ़ टीटी बाबू, अजित कुमार बब्लू, हाज़ी अब्दुल रहीम खान, नफीस खान, ताबिश खान, अशरफ अली खान उर्फ़ सन्नी सहित परिवार व शहर के गन्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *