दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में आगामी 21 नवंबर को डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित होने वाले 11 वें दीक्षांत समारोह के लिए तीन दिवसीय पूर्वाभ्यास प्रारंभ हुआ। जिसमें सीनेट, सिंडिकेट तथा विद्वत परिषद् के सदस्यों के साथ ही कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार मेहता, डब्ल्यूआईटी निदेशक प्रो अजय नाथ झा, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो अरुण कुमार सिंह, दीक्षांत के मीडिया प्रभारी डॉ आर एन चौरसिया, उप परीक्षा नियंत्रक (शोध) डॉ सुरेश पासवान, उप परीक्षा नियंत्रक (व्यावसायिक) डॉ मनोज कुमार, खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, पीजी एथलीट की अध्यक्षा डॉ प्रियंका राय आदि सहित कई शिक्षकेत्तर कर्मी भी उपस्थित थे। समारोह के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रो अजय नाथ झा ने बताया कि आयोजन के दिन मुख्य मंच के बायीं ओर संकायाध्यक्ष तथा दायीं ओर पूर्व कुलपति, विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य धन्यवाद व्यक्ति बैठेंगे, जबकि पंडाल में सबसे आगे अभिषद्, अधिषद् तथा विद्वत परिषद् के सदस्य गण बैठेंगे।विद्वत शोभा यात्रा के पश्चात् स्थान ग्रहण के बाद सर्वप्रथम सामूहिक राष्ट्रगान, अतिथि स्वागत, कुलाधिपति के द्वारा दीक्षांत समारोह प्रारंभ करने के आदेश के बाद विश्वविद्यालय कुलगीत होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी द्वारा स्वागत संबोधन के बाद विभिन्न विषयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 25 छात्र-छात्राओं को तथा उनमें से विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक लाने वाले एक छात्र या छात्रा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के दो पूर्व कुलपतियों- प्रो राजमणि प्रसाद सिन्हा तथा डॉ समरेन्द्र प्रताप सिंह को मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। उसके बाद पीएच डी डिग्रीधारी 80 छात्र-छात्राओं को 8-8 के समूह में उपाधि प्रदान की जाएगी। 11 वे दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी सिंडिकेट, सीनेट एवं विद्वत परिषद् के सदस्यों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से 10 बजे तक निश्चित रूप से अपने स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया गया है। समारोह में शामिल लेने वाले सभी व्यक्ति अपने साथ आमंत्रण कार्ड तथा आई कार्ड के साथ ही आएंगे। मंगलवार को डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में एनसीसी के साथ 60 तथा एनएसएस के 40 स्वयंसेवकों ने भी संयोजक द्वय डॉ आर एन चौरसिया तथा डॉ प्रियंका राय के नेतृत्व में अपने-अपने पदाधिकारियों के साथ पूर्वाभ्यास किया।
