डेस्क :बिहार विधानसभा की कम से कम तीन सीटों पर जीत का अंतर 100 से भी कम वोटों का रहा, जबकि तीन अन्य सीटों पर कांटे की टक्कर 250 से भी कम वोटों से हुई। भोजपुर जिले की संदेश सीट पर कांटे की टक्कर रही, जहाँ जदयू उम्मीदवार राधा चरण शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दीपू सिंह को मात्र 27 वोटों से हराया। भाकपा (माले) लिबरेशन के शिव प्रकाश रंजन आरा की अगियाँव सीट पर भाजपा उम्मीदवार महेश पासवान से मामूली अंतर से हार गए, क्योंकि अंतर केवल 95 वोटों का था।
