
दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर दरभंगा जिलान्तर्गत सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 14 नवम्बर सुबह 8 बजे से कृषि उत्पादन केन्द्र, बाजार समिति, शिवधारा परिसर में होगी। भारत निर्वाचन आयोग स्वच्छ,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी वातावरण में मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए दरभंगा जिला में 10 मतगणना प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, कौशल कुमार ने बताया जिले के आम नागरिक मतगणना के संबंध में किसी भी तरह के शिकायत/सुझाव के लिए प्रेक्षक महोदय से सम्पर्क कर सकते हैं। 80-बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतगणना से संबंधित जन शिकायत का अनुश्रवण प्रेक्षक मल्लिकार्जुन ए. 11 बजे सुबह से 1 बजे तक पीजीआरओ प्रकोष्ठ अनुमण्डल कार्यालय,बेनीपुर में करेंगे। मतगणना प्रेक्षक मल्लिकार्जुन ए. का मोबाईल नम्बर-9572456605 और दूरभाष संख्या-06272-222385 है,81-अलीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक राजेश मांझु के द्वारा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा – बलान में किया जाएगा। इनका मोबाइल नम्बर – 9572447657 तथा दूरभाष नम्बर 06272-222371 है। 84-हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक केशव हिंगोनिया द्वारा महात्मा गांधी सदन,दरभंगा के रूम नंबर – 2 में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अनुश्रवण किया जाएगा। जिनका मोबाइल नं 9572456675 एवं दूरभाष नं – 06272-222807 है। जिला अतिथि गृह के नये भवन के सभा कक्ष में 87- जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक रूही खान सुबह 8:30 बजे से 9.30 तक करेंगी। मोबाईल नं 8292621532 तथा दूरभाष नम्बर-06272-222377 है, 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक अविनाश कोंडिबा ढाकनेश के द्वारा जिला अतिथि गृह, दरभंगा के पुराने भवन के रूम नं -06 में 09 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक किया जाएगा। मोबाइल नम्बर 9572456481 एवं दूरभाष नं – 06272-222379 है। 79-गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक सी.एन. लॉन्गफाई करेंगे। इसका स्थान जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा – कमला तथा समय 09 बजे पूर्वाह्न से 10 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9572447507 एवं दूरभाष नंबर 06272-222381 है, 82-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मोहन राज के.पी. करेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर – 9572456352 तथा दूरभाष नं 06272-222376 है। अनुश्रवण का स्थान जिला अतिथि गृह, दरभंगा के पुराना भवन रूम नंबर 2 एवं समय 10 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित है, 83-दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मिलिंद तोरवने जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा-कोसी में 11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक करेंगे। जिनका मोबाइल नम्बर – 9572456623 तथा दूरभाष नं 06272-222382 है, 85- बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक दिवेगोंकर कौस्तुभ सी. द्वारा जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा-जीवछ में 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। इनका मोबाइल नं 9572447612 एवं दूरभाष नं 06272- 222374 है।
86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मो.तैयब के द्वारा जिला अतिथि गृह, दरभंगा के पुराने भवन, रूम नंबर -06 में, 10 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक किया जाएगा, जिनका मोबाइल नम्बर – 9572456347 तथा दूरभाष नं 06272-222378 है।