अन्य

बाजार समिति, शिवधारा पर आज होंगे मतगणना, विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण नंबरों को जारी किया गया

दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर दरभंगा जिलान्तर्गत सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 14 नवम्बर सुबह 8 बजे से कृषि उत्पादन केन्द्र, बाजार समिति, शिवधारा परिसर में होगी। भारत निर्वाचन आयोग स्वच्छ,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी वातावरण में मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए दरभंगा जिला में 10 मतगणना प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, कौशल कुमार ने बताया जिले के आम नागरिक मतगणना के संबंध में किसी भी तरह के शिकायत/सुझाव के लिए प्रेक्षक महोदय से सम्पर्क कर सकते हैं। 80-बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतगणना से संबंधित जन शिकायत का अनुश्रवण प्रेक्षक मल्लिकार्जुन ए. 11 बजे सुबह से 1 बजे तक पीजीआरओ प्रकोष्ठ अनुमण्डल कार्यालय,बेनीपुर में करेंगे। मतगणना प्रेक्षक मल्लिकार्जुन ए. का मोबाईल नम्बर-9572456605 और दूरभाष संख्या-06272-222385 है,81-अलीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक राजेश मांझु के द्वारा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा – बलान में किया जाएगा। इनका मोबाइल नम्बर – 9572447657 तथा दूरभाष नम्बर 06272-222371 है। 84-हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक केशव हिंगोनिया द्वारा महात्मा गांधी सदन,दरभंगा के रूम नंबर – 2 में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अनुश्रवण किया जाएगा। जिनका मोबाइल नं 9572456675 एवं दूरभाष नं – 06272-222807 है। जिला अतिथि गृह के नये भवन के सभा कक्ष में 87- जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक रूही खान सुबह 8:30 बजे से 9.30 तक करेंगी। मोबाईल नं 8292621532 तथा दूरभाष नम्बर-06272-222377 है, 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक अविनाश कोंडिबा ढाकनेश के द्वारा जिला अतिथि गृह, दरभंगा के पुराने भवन के रूम नं -06 में 09 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक किया जाएगा। मोबाइल नम्बर 9572456481 एवं दूरभाष नं – 06272-222379 है। 79-गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक सी.एन. लॉन्गफाई करेंगे। इसका स्थान जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा – कमला तथा समय 09 बजे पूर्वाह्न से 10 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9572447507 एवं दूरभाष नंबर 06272-222381 है, 82-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मोहन राज के.पी. करेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर – 9572456352 तथा दूरभाष नं 06272-222376 है। अनुश्रवण का स्थान जिला अतिथि गृह, दरभंगा के पुराना भवन रूम नंबर 2 एवं समय 10 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित है, 83-दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मिलिंद तोरवने जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा-कोसी में 11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक करेंगे। जिनका मोबाइल नम्बर – 9572456623 तथा दूरभाष नं 06272-222382 है, 85- बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक दिवेगोंकर कौस्तुभ सी. द्वारा जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा-जीवछ में 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। इनका मोबाइल नं 9572447612 एवं दूरभाष नं 06272- 222374 है।
86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मो.तैयब के द्वारा जिला अतिथि गृह, दरभंगा के पुराने भवन, रूम नंबर -06 में, 10 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक किया जाएगा, जिनका मोबाइल नम्बर – 9572456347 तथा दूरभाष नं 06272-222378 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *