अन्य

‘पहले मतदान तब जलपान’, मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने चलाया जागरूकता अभियान

अभियान का नेतृत्व संगठन के दिव्यांग प्रकोष्ठ के दरभंगा जिला के आईकॉन व जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया

दरभंगा (कुमार शुभम)। भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा कर्पूरी चौक पर लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान का नेतृत्व दरभंगा जिला के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला आईकॉन व संगठन के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान लोगों को वोट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए अपील की गई कि विधानसभा चुनाव में अधिक-से-अधिक संख्या में लोग मतदान करें । जितेंद्र कुमार ने कहा कि पहले मतदान तब जलपान करें। अपने अगल-बगल के सभी लोगों को जरूर जागरूक करें कि पहले वोट डालें फिर कोई दूसरा काम करें।

कार्यक्रम में दिव्यांग मोहम्मद सुहेब, शंकर पासवान, कार्तिक कुमार चौधरी, प्रकाश कुमार, भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन से प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित यादव, प्रदेश सचिव मोहम्मद इम्तेयाज, प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील भारती, प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रजीत कुमार, दरभंगा प्रमंडल अध्यक्ष मनोज कुमार कर्ण, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव, जिला महासचिव चंद्रकांत चौधरी, नवोद कुमार सिंह, जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव प्रतिभा कुमारी, सदर प्रखंड सचिव शत्रुघ्न पासवान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *