अन्य

प्रचार प्रसार समाप्ति के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त संवाददाता सम्मेलन

दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रचार प्रसार समाप्ति के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा, कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया। दरभंगा जिला में 06 नवंबर 2025 को मतदान है। सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है,मतदान के दिन मतदान शांतिपूर्ण हो। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष प्रेक्षागृह दरभंगा में बनाया गया है तथा नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री सलीम अख्तर रहेंगे। उन्होंने कहा जिला स्तर पर,विधानसभा वार स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष सह क्यूआरटी तथा प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष एवं क्यूआरटी बनाया गया है। उन्होंने बताया सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है,सभी का वेब कास्टिंग कराई जाएगी। दरभंगा जिला के सभी दसों विधानसभा क्षेत्र में 3329 मतदान केंद्र बनाया गया है।दरभंगा जिला में कुल 28 लाख 90 हजार 605 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 23 हजार 142 तथा महिला मतदाता 13 लाख 67 हजार 420 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 43 है। दरभंगा जिला में सेवा मतदाता कुल 2185 है,जिनमें 2061 पुरुष मतदाता व 124 महिला मतदाता है,जिले में 1796 मतदान केंद्र लोकेशन बनाया गया है। उन्होंने कहा सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 359 सेक्टर, 62 जोनल पदाधिकारी, 20सुपर जोनल बनाया गया है। 7314 मतदान कर्मी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये है। सिंगल विंडो के माध्यम से 1493 अनुमति निर्गत किया गया। मतदान समाप्ति के अंतिम 48 घंटे हेतु निर्देश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-126 के तहत मतदान के समापन हेतु नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि में अभियान समाप्त हो गया। अंतिम 48 घंटे हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये जाते है जिनमें शामिल है लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-126 के अनुपालन हेतु सार्वजनिक बैठक,जुलूस, सभा आदि पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू किया जाये। सभी अभ्यर्थी / अभिकर्त्ता / राजनीतिक कार्यकर्त्ता इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन अभियान अवधि के समापन पश्चात् निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी अभियान नहीं होगा। राजनीतिक कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं/जुलूस कार्यकर्ताओं/अभियान कार्यकर्ताओं,जो निर्वाचन क्षेत्र में बाहर से लाए गए हैं और जो उस क्षेत्र के मतदाता नहीं है,उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहना चाहिए। ऐसे सभी कार्यकर्त्ता, अभियान अवधि समाप्त होने के तुरंत पश्चात् निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ देंगे। मतदान समापन समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।मतदान के समापन के लिए नियत घंटे के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों में किसी भी समय आयोजित किसी भी ओपीनीयन पोल का कोई भी परिणाम, किसी भी तरीके से प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रकाशित,प्रचारित या प्रसारित नहीं किया जाएगा। मतदान दिवस पर वाहनों के परिचालन संबंधी विनियमन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। मतदान दिवस पर वाहन के परिचालन के लिए अभ्यर्थी के लिए एक वाहन, उनके अभिकर्त्ता के लिए एक वाहन तथा प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं के लिए एक-एक वाहन अनुमान्य है। वाहन पर चालक सहित 5 से अधिक व्यक्ति की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी अभ्यर्थी / उनके एजेंट द्वारा मतदान केन्द्रों पर और मतदाताओं को निःशुल्क वाहन प्रदान करना एक भ्रष्ट आचरण है और कड़ाई पूर्वक निषिद्ध है। मतदान के लिए बूथ पर जाने के लिए स्वयं / परिवार के सदस्यों के लिए निजी वाहनों को मतदान केन्द्र के 100 मीटर की दूरी के अन्दर अनुमति नहीं दी जायेगी।मतदान केन्द्र के 100 मीटर की दूरी के अन्दर मतदान केन्द्र या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान के अन्दर कोई प्रचार नहीं किया जा सकता है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय पुलिस एवं राज्य पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। 6 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 5 पिस्टल,16 कारतूस एवं एक खोखा जप्त किया गया। इसी प्रकार 1918 लीटर देसी तथा 3090 विदेशी शराब को जप्त किया गया। उन्होंने कहा एफएसटी/एस एस टी द्वारा 8 लाख 92 हजार 430 रूपये सहित तीन किलो गांजा जप्त किया गया। उन्होंने कहा ईएसएमएस एप्प के माध्यम से कुल 171.35 लाख रुपए जप्त किया गया। 01/07 से 3/11/2025 तक 15337 बीएनएसएस 126 की धारा तथा 12073 पर बीएनएसएस 135 की धारा लगाया गया है। 159 पर सीसीए3 तथा 5 पर सीसीए 12 की धारा लगाया गया है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *