यूपी : जिला मैनपुरी में तैनात DSP ऋषिकांत शुक्ला को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस SIT की जांच में उनके पास करीब 92 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली है। ऋषिकांत शुक्ला 10 साल तक कानपुर में दारोगा/इंस्पेक्टर पद पर पोस्टेड रहे। इस दौरान माफिया अखिलेश दुबे से नजदीकियां बनी थी।
