बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन हुआ, जहां सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया. इस भोज में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि बिहार से लाखों लोग महाकुंभ में जाएंगे और आज लाखों लोग महाकुंभ में स्नान करेंगे. सनातन परंपरा के अनुसार यह बहुत ही शुभ क्षण है और हम सब इसके साक्षी बन रहे हैं. महाकुंभ जाना किसी व्यक्ति के जीवन में एक सुखद क्षण होता है. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि महाकुंभ सनातन का प्रतीक है, और जो कोई भी महाकुंभ में स्नान करेगा उसका जीवन पवित्र हो जाएगा.