डेस्क : लोहड़ी और मकर संक्रांति पर बैंकों की छुट्टियों को लेकर लोग असमंजस में हैं, लोग जानना चाहते हैं कि 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर बैंक में कामकाज होगा या नहीं? बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, आज यानी 13 जनवरी को देशभर में सभी बैंक खुले रहेंगे. इसके विपरीत, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. लोहड़ी और भोगी पांडिगई खासकर पंजाब, हरियाणा और अन्य उत्तरी राज्यों में मनाए जाते हैं, लेकिन इस दिन बैंकों में छुट्टी नहीं है.
वहीं, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे त्यौहार देशभर में मनाए जाते हैं. इसी दिन कुछ प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, और हैदराबाद शामिल हैं.