डेस्क :बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 2 चरणों में 06 और 11 नवंबर को चुनाव संपन्न होंगे। वहीं चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा राज्य की महुआ विधानसभा सीट के बारे में हो रही है। इस सीट पर पहले चरण के तहत 06 नवंबर को चुनाव होना है और इस सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ से ताल ठोंक रहे हैं। हाल ही में लालू यादव ने राजद से और परिवार से तेज प्रताप यादव को बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का गठन किया है।
