अन्य उत्तर प्रदेश

गोरखपुर : ऑप्टोमेट्रिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

गोरखपुर (विनोद कश्यप) :  गोरखपुर स्थित ‘संगम आई हॉस्पिटल’ के प्रांगण में ‘ऑप्टोमेट्रिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन’ की एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

20 दिसंबर को होनेवाली विशेष कॉन्फ्रेंस की तैयारी के मद्देनजर आयोजित इस बैठक में कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, खलीलाबाद, बेलघाट, महराजगंज एवं गोरखपुर से आए सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट का डॉ. वाई सिंह ने स्वागत-अभिनंदन किया और ऑप्टोमेट्रिस्ट के कैरियर और उनके कार्य के बारे मेेंं चर्चा की।

ऑप्टोमेट्रिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहमति से यह घोषणा की गई कि गोरखपुर में 20 दिसंबर को एक नेशनल ऑप्टोमेट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक है।

इस बैठक में डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. वीके राय, डॉ. देव पाण्डेय, डॉ. आर कन्नौजिया, डॉ. यश कन्नौजिया, डॉ. संजय पटेल, डॉ. एनके चौधरी, डॉ.शाहिद, डॉ. आर गुप्ता, डॉ. वी कश्यप, डॉ. अलका, डॉ. आकांक्षा , डॉ. दुबे, डॉ. प्रणव, डॉ. रोहित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *