अन्य

लोकतंत्र के इस चुनावी महापर्व में मतदाता ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होने के लिए घर-घर दे रही दस्तक जीविका दीदियाँ    ,   जिविका दीदियाँ अपने-अपने गांवों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें-डीईओ

दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से दरभंगा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे उत्साह के साथ संचालित किया जा रहा है।
जीविका से जुड़ी इस अभियान की सबसे सशक्त कड़ी बन चुकी हैं, वे जिले के हर गांव और टोले में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं 6 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। जिले के सभी 18 प्रखंडों में जीविका दीदियाँ घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं ताकि हर मतदाता,हर वोट” का लक्ष्य पूर्ण रूप से हासिल किया जा सके।
इसी क्रम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र,जाले, दरभंगा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, श्री कौशल कुमार ने लगभग एक हजार जीविका की लीडर दीदियों को संबोधित किया।*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अब चुनाव में मात्र चार दिन शेष है।जीविका दीदियाँ अपने-अपने गांवों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। जब तक अंतिम मतदाता मतदान न कर ले,तब तक अभियान को जारी रखें।*

उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों ने हर कार्य में अपनी जिम्मेदारी,निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है और इस बार भी वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम योगदान देंगी।
उन्होंने आगे कहा कि जीविका आज महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक बन गया है,जो गांव-गांव लोकतंत्र की नई कहानी लिख रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने जानकारी दी कि घर-घर मतदाता पर्चियों का वितरण पूर्ण हो चुका है।* अब आवश्यकता है कि हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुँचे और लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करे। उन्होंने जीविका दीदियों से ऐसे मतदाताओं को विशेष रूप से प्रेरित करने का आग्रह किया जो अक्सर मतदान में भाग नहीं लेते हैं। साथ ही उन्होंने छठ पर्व पर घर लौटे प्रवासी मतदाताओं से भी अपील की कि वे मतदान के बाद ही अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हों। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने कहा जीविका दीदिया ‘दरवाज़ा खटखटाओ अभियान’ के माध्यम से हर घर तक यह संदेश पहुंचाएँ कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक जिम्मेदारी है। 06 नवंबर को हर मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने जीविका दीदियों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्रों में गहन जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत को ऐतिहासिक ऊँचाई तक पहुँचाएँ। जिला स्वीप आइकन, मनीकांत झा ने स्व-रचित गीत संग्रह पुस्तक वोटमणि से गीतों को गाकर मतदाताओं को आगामी मतदान में उत्साहपूर्ण भागीदारी हेतु उत्प्रेरित किया। उनका कहना था— मतदान खाली एक प्रक्रिया टा नै छइ,बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सेहो छइ। कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने अपने अनुभव और प्रयास साझा किए। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने परिवार, पड़ोस तथा समुदाय की हर महिला को मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेंगी। दीदियों ने यह भी संकल्प लिया कि मतदान दिवस पर वे समूह स्तर पर “घर-घर संपर्क अभियान” चलाएँगी,ताकि कम मतदान प्रतिशत का जो कलंक रहा है उसे मिटाते हुए जाले में मतदान प्रतिशत में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज कराकर जाले विधानसभा का नाम रोशन करेंगी। प्रखंड परियोजना प्रबंधक तथा सभी सामुदायिक उत्प्रेरक सहित जीविका की अनेक दीदियाँ और कैडर उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम उत्साह और देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *