डेस्क :दिल्ली पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में गैंगस्टर रोहित लांबा पर गोलीबारी करने के आरोप में हिमांशु भाऊ गिरोह के दो कथित शार्पशूटरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अंकित अहेरिया और निखिल दुबे नाम के आरोपियों को गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कई छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों शूटरों की पहचान 27 वर्षीय मनीष उर्फ मोनी और 22 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मनीष दिचाऊं कलां का रहने वाला है, जबकि हिमांशु उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। मनीष और हिमांशु ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, नवीन बाली और एक अन्य अज्ञात अपराधी के निर्देश पर 28 अक्टूबर को हिस्ट्रीशीटर रोहित लांबा पर गोलियां चलाईं और उसे घायल कर दिया।
