अन्य

दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए से भाजपा के उम्मीदवार संजय सरावगी ने किया जनता के बिच जनसंपर्क, कहा आपके प्यार आशीर्वाद से 5 बार विधायक बने है 6 ठी बार भी आपके ही प्यार और आशीर्वाद से बनेंगे

दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच कई उम्मीदवार मैदान में है। वहीं पांच बार के लगातार जीत कर दरभंगा नगर के विधायक सह बिहार सरकार में एक बार मंत्री रहे संजय सरावगी लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क करते दिख रहे हैं। शुक्रवार को भी हो रही मूसलाधार वर्षा के बीच नगर विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर, सकमापुल खानकाह चौक, कोतवाली चौक, मौलागंज खान, चौक रहमगंज, नाका नं 6, करमगंज, युसूफगंज,सहनी टोला,स्वर्ण व्यवसाय टोला, मतरंजन तालाब के निकट स्थित मोहल्ला,बैंकर्स कॉलोनी,मदारपुर, बेलवागंज, दारूभट्टी चौक के आसपास जगह सहित विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के बिच चलते-चलते भारतीय जनता पार्टी के नगर सीट से उम्मीदवार संजय सरावगी ने कहा जनता के आशीर्वाद से ही हम लगातार पांच बार विधायक के रूप में चुने गए और जनता के ही आशीर्वाद से छठी बार भी निश्चित तौर पर अपार मतों से विजय होंगे। लगातार नगर की जनता,कार्यकर्ता का उत्साह बता रहा है। हमने जो विकास किया है और अपने क्षेत्र की जनता के बीच हर समय उपलब्ध रहे यही कारण है के मुझे नगर की जनता का अपार प्यार,आशीर्वाद मिल रहा है। स्थानीय रहमगंज मतरंजन तालाब स्थित सहनी टोला में भी जनसंपर्क किया गया स्थानीय लोगो ने कहा की इस बार भी संजय सरावगी को मत मिलेगा। हर सुख दुख में उपलब्ध रहते है। स्थानीय रहमगंज निवासी शंभू ठाकुर ने बताया हर समय जनता के बीच रहते है, आवश्यकता पड़ने पर खुद भी जाकर मिलते है और बातों को अच्छी तरह से सुनते हैं हम लोग भी चाहेंगे छठी बार भी इनकी जीत हो इस बार रजत ने सही उम्मीदवार नहीं दिया है और 5 वर्षों के कार्यकाल को लोग अच्छी तरह से जानते है यही कारण है कुछ मुस्लिम परिवार भी इस बार उन्हें अपना मत कर रहे हैं। रहमगंज पूर्वी टोला निवासी बरकत अली ने कहा संजय सरावगी की जीत निश्चित है और बहुत ज्यादा वोटो से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा की बातो को समझने और गलत फहमी से बचने की जरूरत है। संजय सरावगी गरीब और अमीर में अंतर नहीं करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *