Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में साइक्लोन ‘मोन्था’ के कारण झमाझम बारिश का दौर देखा जा रहा है. पटना और बक्सर में तो गुरुवार की रात से ही बारिश हो रही है जो कि आज भी जारी है.आज चार जिलों भोजपुर, बेतिया, बक्सर और किशनगंज में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही अगले 24 घंटे के लिये अलर्ट जारी किया गया है.24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के मुताबिक, आज पटना के साथ 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक कुछ ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इस दौरान बिजली चमकने और ठनका गिरने की भी चेतावनी है. इसके साथ ही 3 नवंबर के बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है.
तापमान में हो सकती है गिरावट :साइक्लोन ‘मोन्था’ के कारण झमाझम हो रही बारिश से तापमान में गिरावट की भी संभावना जताई गई है. जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी देश नेपाल में भी साइक्लोन ‘मोन्था’ का पूरा असर देखने के लिये मिल रहा है. बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है. नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन को लेकर 26 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बिहार में भी अधिकतम तापमान में कमी हो सकती है.
नवंबर में बढ़ सकती है ठंड :मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, बारिश का दौर खत्म होने के बाद भी कुछ दिनों तक मौसम में नमी रह सकती है. तापमान में बढ़ोतरी की भी संभावना है. लेकिन नवंबर के पहले सप्ताह के अंत तक धीरे-धीरे तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी हो सकती है जिसके कारण बिहार में पारा गिर सकता है. इसके साथ ही शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है. ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
