पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रशांत किशोर के बाद शिक्षक खान सर और रहमान सर को भी लीगल नोटिस भेजा है. बीपीएससी ने अपने वकील के जरिए शिक्षक फैजल खान और गुरु एम रहमान से कहा है कि आपने आयोग पर कई तरह के निराधार आरोप लगाए हैं और आपत्तिजनक टिप्पणी की है. आपके जैसे शिक्षक से ऐसी भाषा का प्रयोग कर शिक्षकों को भड़काने की उम्मीद नहीं की जाती है. आप साक्ष्य प्रस्तुत करें कि आपने किस आधार पर ये आरोप लगाए, अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.