डेस्क :लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल देश की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों में से एक है। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 05 जुलाई 1997 को हुई थी। इस पार्टी की बिहार में तीन बार सरकार बन चुकी है। पार्टी का चिन्ह लालटेन है और साल 2008 में राजद राष्ट्रीय पार्टी बन गई थी, लेकिन साल 2010 में इस पार्टी ने यह हैसियत गंवा दी। पार्टी प्रमुख लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री के साथ केंद्र में रेलवे मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा लालू यादव की पत्नी रबड़ी देवी तीन बार बिहार की सीएम रह चुकी हैं। वहीं इस समय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती भी राजनीति में सक्रिय हैं।
