डेस्क :बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ होने के बाद आवेदन का प्रोसेस भी शुरू हो गया था। बता दें कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किये गये थे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि महिलाओं के रोजगार की स्थिति को देखते हुए कुल 2 लाख 10 हजार रुपए तक की राशि हस्तांतरित की जा सकती है।
