जबलपुर स्टेशन पर एक यात्री को समोसे के पैसे न देने पर वेंडर ने ट्रेन पकड़ने से रोक दिया। यात्री को अपनी घड़ी गिरवी रखनी पड़ी। वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की।
सोशल मीडिया पर इन दिनों जबलपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक यात्री को महज़ एक प्लेट समोसे के लिए अपनी कलाई की घड़ी वेंडर को देनी पड़ती है!
दरअसल, यह मामला 17 अक्टूबर का बताया जा रहा है।
यात्री प्लेटफ़ॉर्म पर समोसा खरीदने पहुंचा और ‘PhonePe’ ऐप से पेमेंट करने की कोशिश की। लेकिन नेटवर्क समस्या या किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते लेन-देन पूरा नहीं हो पाया।
इसी दौरान उसकी ट्रेन चलने लगी। यात्री ने वेंडर से कहा —
“मैं बाद में भुगतान कर दूँगा, ट्रेन छूट रही है।”
लेकिन वेंडर ने उसकी कॉलर पकड़ ली और ज़ोर देकर कहा —
“पहले पैसे दो, फिर ट्रेन में जाओ!”
ट्रेन छूटने की कगार पर थी, ऐसे में यात्री के पास और कोई विकल्प नहीं था।
आख़िरकार उसने अपनी कलाई की घड़ी उतारकर वेंडर को दे दी, तब जाकर वह ट्रेन में सवार हो सका।
पूरा वाकया प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद किसी व्यक्ति के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन और RPF (Railway Protection Force) हरकत में आ गए।
DRM जबलपुर ने तुरंत मामले की जांच करवाई।
वेंडर की पहचान कर ली गई और उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
साथ ही, उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर दी गई है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि —
अगर स्टेशन पर किसी भी तरह की अवैध वसूली या अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़े,
तो तुरंत शिकायत करें रेलवे हेल्पलाइन 139 या RPF हेल्पलाइन पर।