डेस्क : जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Station) पर मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वेंडर ने सामान बेचने के बाद एक यात्री की घड़ी छीन ली. यह घटना प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों के लिए भी चिंता का कारण बन गई, मामले की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वेंडर को पकड़ लिया.
आरोपी की पहचान संदीप गुप्ता के रूप में हुई है, जो रेलवे स्टेशन परिसर में वैध लाइसेंस के तहत वेंडिंग का कार्य कर रहा था. पीड़ित यात्री की शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि वेंडर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी रेलवे अधिकारी या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते सख्त कदम उठाया जा सके. प्रशासन का स्पष्ट संदेश है. “यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.