अन्य

चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च,शराब मामले में एवं गिरफ्तारी, न्यायलय के आदेश पर कार्यवाही करते कुर्की जबती मामले में एक गिरफ्तार व नगर पुलिस अधीक्षक का जनता दरबार

दरभंगा। आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर पिछले दिनों 17 अक्टूबर को दरभंगा जिला के विभिन्न थाना जिसमे रैयाम थाना,जाले थाना, भालपट्टी थाना, वाजितपुर थाना, पतोर थाना,सदर थाना,बिरौल थाना द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में सीएपीएफ बल एवं थाना पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया गया। अवैध शराब निर्माण, भंडारण,सेवन और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु तत्पर है दरभंगा पुलिस। चोरी की गई मोटरसाइकिल और 15 लीटर चुलाई शराब के साथ शनिवार को सुरेन्द्र महतो पिता मोहन महतो ग्राम-ततैला थाना-कमतौल को दरभंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कमतौल थाना द्वारा की गई कार्रवाई। वही दूसरी ओर एक अन्य मामले में कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की वारंटी सूरज कुमार झा पिता इंद्रकांत झा सा. हरीनगर थाना-कुशेश्वरस्थान को दरभंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए कुशेश्वरस्थान थाना द्वारा कार्यवाही की गई। इधर नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा की गई जनसुनवाई की गई। जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में एसडीपीओ सदर (01)-02, कमतौल थाना-01, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर (02)-02, मब्बी थाना-01, लहेरियासराय थाना-01, केेवटी थाना-01, एपीएम थाना-01 कुल-09 आवेदको द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया जिसे गंभीरता से सुना गया। आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *