अन्य

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा में नियुक्त व्यय प्रेक्षक,प्रभात दंडोतिया,वरुवोरू श्रीधर,सामान्य प्रेक्षक,मो. तैयब द्वारा दरभंगा जिला में चुनावी तैयारियों को लेकर आई.टी. एप्लीकेशन, सुविधा,समाधान कोषांग,मीडिया कोषांग,ईवीएम वेयर हाउस एवं सिंगल विंडो केन्द्रों का जायजा लिया

दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा में नियुक्त व्यय प्रेक्षक,प्रभात दंडोतिया, वरुवोरू श्रीधर,सामान्य प्रेक्षक,मो. तैयब द्वारा दरभंगा जिला में चुनावी तैयारियों को लेकर आई.टी. एप्लीकेशन, सुविधा,समाधान कोषांग,मीडिया कोषांग,ईवीएम वेयर हाउस एवं सिंगल विंडो केन्द्रों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षको द्वारा संबंधित कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी लिया। विशेष रूप से जिला जनसम्पर्क कार्यालय,सूचना भवन,दरभंगा में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, मीडिया कोषांग एवं पेड न्यूज कोषांग का निरीक्षण किया गया। नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,सत्येंद्र प्रसाद को प्रेक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। प्रेक्षक ने निर्देशित किया की एमसीएमसी का मुख्य उद्देश्य प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रसारित सामग्री का पूर्व प्रमाणन करना, पेड न्यूज़ की पहचान,रोकथाम करना और प्रचार में होने वाले चुनाव व्यय की निगरानी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के विपरीत किसी भी प्रकार के विज्ञापन का प्रकाशन/प्रसारण प्रतिबंधित रहेगा एवं ऐसे मामलों में समिति द्वारा त्वरित निर्णय लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में जानकारी दी गई के चार टीवी मॉनिटर के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रमुख लोकल न्यूज़ चैनलों की भी सतत निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए काफी संख्या कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक या नकारात्मक सूचना पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। प्रेक्षक ने अखबार के संबंध में जानकारी लिया,नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग द्वारा बताया गया के प्रमुख हिंदी, अंग्रेजी एवं उर्दू समाचार पत्रों का दैनिक अवलोकन किया जा रहा है। प्रकाशित विज्ञापनों की व्यय विवरणी प्रतिदिन व्यय कोषांग को उपलब्ध कराई जा रही है। प्रेक्षक द्वारा कोषांग में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। पूरे निर्वाचन काल में सतर्क एवं सजग रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर सभी कोषांग आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन करें। सदर अनुमंडल के सामने सिंगल विंडो सिस्टम का भी अवलोकन किया और अनुमंडल अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। ईवीएम हाउस का भी निरीक्षण किये और उप निर्वाचन अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा, कौशल कुमार,उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार,कोषांगो नोडलअधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी कार्यरत कर्मीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *