डेस्क :लखनऊ के अब्बासबाग कर्बला में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर वक्फ की ज़मीन पर अवैध निर्माण का निरीक्षण करते समय हमला हुआ। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और सरकार से कड़ी कार्रवाई की माँग की।शिया धर्मगुरु ने दावा किया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ‘‘उन्हीं तत्वों’’ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। मौलाना जवाद ने कहा, ‘‘अगर पुलिस ने इन तत्वों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की होती, तो आज यह नौबत नहीं आती।’’ शिया धर्मगुरु ने कहा कि उन्होंने ठाकुरगंज थाने में, आरोपियों के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, अगर पुलिस इस बार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो हम गिरफ्तारी देंगे। उनके खिलाफ सबूत हैं और पुलिस को अभी कार्रवाई करनी होगी
