दरभंगा।एसोसिएसन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स मुंबई ने मिल्लत कॉलेज को नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन 2025 से सम्मानित करने के लिए चुना है जो अक्टूबर – नवंबर महीनेमे प्रदान की जाएगी। इसकी जानकारी ईमेल के द्वारा शनिवार को कॉलेज को मिली है। इस अवार्ड के लिए चयनित होने पर प्राचार्य डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर सिंह सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है।ज्ञातव्य हो आज ही महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। जिससे लोगों की खुशी दोगुनी हो गई है।