अन्य

लनामिविवि के कुलपति, प्रो संजय कुमार चौधरी ने शैक्षणिक ब्लॉक भवन व महिला छात्रावास का किया शिलान्यास, मेरु योजना के तहत दोनों इमारतों का होगा निर्माण 

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को कुलपति, प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शारदीय नवरात्र के पंचमी तिथि पर सनातनी संस्कृति के अनुसार शिलान्यास का मांगलिक कार्य संकल्पित किया। कुलपति ने शैक्षणिक ब्लॉक भवन एवं महिला छात्रावास का शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने कहा विश्वविद्यालय निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा छात्र-कल्याण की दिशा में अग्रसर है। इस नवनिर्मित शैक्षणिक ब्लॉक में विद्यार्थियों को उन्नत शिक्षण- सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा जाएगा जिससे अनुसंधान की संभावनाओं को और सुदृढ़ किया जा सके। उच्च शिक्षण में छात्राओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में महिला छात्रावास को सुरक्षित, सुसंस्कृत एवं सशक्त वातावरण प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय कृत संकल्पित है। दोनों ही इमारतों के शिलान्यास को कुलपति ने विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार एवं मिथिला भूमि के आम जनों से इन विकास कार्यों में सतत सहयोग का भी आह्वान किया। मौके पर प्रभारी कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने भी छात्राओं के उच्च शिक्षा में सक्रिय भागीदारी एवं उनके व्यक्तित्व विकास एवं उन्नति के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर विश्वविद्यालय के मेरु नोडल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा ने बताया इस भवन और छात्रावास का निर्माण मेरु के मापदंड के अनुसार बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना लिमिटेड, पटना द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना की नींव कुलपति की दूरदर्शिता और नई शिक्षा नीति से प्रेरित उनके परिवर्तनकारी सोच का प्रतिफल है। बता दें,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का चयन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत वर्ष के 35 विश्वविद्यालयों में से किया गया। इस अवसर पर मेरु के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सम्मानित सदस्य श्री इंद्र कुमार, वित्तीय परामर्शी, प्रो अशोक कुमार मेहता, अध्यक्ष छात्र कल्याण, प्रो नौशाद आलम, अध्यक्ष, विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग, डॉ अभिषेक राय, डॉ अंकित कुमार सिंह, डॉ उमाकान्त पासवान, श्री केशव कुमार सहित अन्य‏ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *