अन्य

विकाश पुरुष ने दरभंगा को विकास के दिए कई तोहफे : माधव झा

दरभंगा। नगर जिला जनता दल यूनाईटेड के जिला अध्यक्ष, माधव झा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिथिला शोध संस्थान आने से संस्थान का कायाकल्प होगा। संस्थान को संस्कृत से संबद्ध स्थाई निदेशक मिलेंगे व शिक्षकों के रिक्त पद भरे जायेंगे।संस्थान में कई वर्षों से रुके अध्ययन, अध्यापन एवं शोध कार्य पुनः प्रारंभ होंगे। शैक्षणिक भवनों, छात्रावासों के निर्माण से परिसर की भव्यता और भी बढ़ेगी। यह संस्थान एक ऐतिहासिक संस्थान है। इस संस्थान की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मिथिला के विकास पुरुष राज्यसभा सांसद, संजय झा का दरभंगा नगरवासियों की ओर से बहुत आभार है। जनता दल यूनाईटेड और एनडीए के सभी साथी शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बने। जनता दल यूनाईटेड के माधव झा,शमशाद अली कमर,दीदार हुसैन चांद,रविन्द्र यादव, इकबाल रायन, श्याम किशोर राम, नवाब अख्तर, राजीव सिंह,तरुण मण्डल,मृदुला राय,शशि चंद्र पटेल,अंजूला शर्मा, हाफिज अबु शमा, राजेन्द्र राम,अनिल बिहारी,दीपक सिन्हा,सलाहुद्दीन, मो अशरफ, नूर आलम,दीपक ज्योति,विजय शर्मा,पवन श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *