डेस्क :भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने लड़ाई बंद करने की “याचना” की थी। साथ ही, भारत ने ज़ोर देकर कहा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच के मुद्दों में “किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है”। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के उत्तर देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा, “इस सभा में सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखने को मिली, जिन्होंने एक बार फिर अपनी विदेश नीति के केंद्र में रहे आतंकवाद का महिमामंडन किया।
