डेस्क :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। त्योहारों के मद्देनजर, उन्होंने असामाजिक तत्वों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने, तत्काल एफआईआर दर्ज करने और उपद्रवियों की संपत्तियों की जांच के आदेश दिए हैं।
