-
![]()
- दरभंगा। स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद्, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी महिला प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग सेमिनार हॉल में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता 23 से 25 सितम्बर तक चली। विभिन्न महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हर्ष के साथ भाग लिया। भारतीय परंपरा के अनुरूप कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथियों को पाग, चादर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। ल.ना.मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा खेल से न केवल शरीर मजबूत होता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। प्रतियोगिता इसी का जीता-जागता उदाहरण है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति, प्रो. संजय कुमार चौधरी जी अपरिहार्य कारणवश कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके, किंतु उन्होंने ऑनलाइन शुभकामना संदेश भेजकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कबड्डी हमारी परंपरा और सामूहिकता का प्रतीक है। महिला खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी समाज में नई प्रेरणा और ऊर्जा का संचार कर रही है। यह प्रतियोगिता न केवल विजेताओं के लिए, बल्कि सभी प्रतिभागियों के लिए एक सीख और अनुभव का मंच है। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और खिलाड़ियों को प्रेरित किया। सम्मानित अतिथि प्रो. अशोक कुमार मेहता (छात्र कल्याण अधिष्ठाता, ल.ना.मि.वि.) ने कहा खेल हमें अनुशासन, एकजुटता और संघर्ष की भावना सिखाते हैं। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन असली मायने हैं – खेल भावना और टीम स्पिरिट। विश्वविद्यालय के पूर्व खेल पदाधिकारी सह डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा के वर्तमान निदेशक प्रो. अजय नाथ झा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल का संतुलन ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करता है। महिला खिलाड़ियों का आगे बढ़ना हमारे समाज में समानता और प्रगति का प्रतीक है। प्रो. सुरेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान विभाग, ल.ना.मि.वि. ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल हमें गिरना और उठना दोनों सिखाते हैं। यह प्रतियोगिता साबित करती है कि हमारी छात्राएँ किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं। कार्यक्रम सचिव डॉ० प्रियंका राय ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और पूरे उत्साह से अपना प्रदर्शन किया। एमआरजेडी महाविद्यालय, बेगूसराय ने प्रथम स्थान,एसबीएसएस महाविद्यालय,बेगूसराय ने द्वितीय स्थान तथा स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद्, लनामिवि ने तृतीय स्थान,एमएलएसएम कॉलेज ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, वहीं चयन समिति और तकनीकि समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नौशाद आलम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में कहा यह आयोजन तभी संभव हो पाया जब सभी ने मिलकर सहयोग किया। मैं सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों और आयोजकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। तीन दिनों तक चले इस आयोजन ने यह साबित किया खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि भाईचारे, अनुशासन और जीवन के मूल्य सिखाने का माध्यम हैं।