- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर गंडक छात्रावास के नए अधीक्षक के पद पर राजनीति विभाग के असिस्टेंट,प्रो. डॉ मनोज कुमार को नियुक्त किया गया। संबंध में कुलपति के आदेश से अध्यक्ष छात्र कल्याण कार्यालय से अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।