दरभंगा (सुनील कुमार मिश्रा)। बिजली की आंख-मिचौली 23 सितंबर संध्या से 24 सितंबर की संध्या तक लगातार जारी रही. इस अवधि में 25 से 30 दफ़ा बिजली का आना-जाना हुआ. इससे लोगों को तो परेशानी हुई ही, विद्युत उपकरणों के भी खराब होने की चिंता सताती रही. पीने के पानी पर भी संकट आ जा रहा था. बिजली विभाग को लगातार फोन करने पर भी सुधार के नाम पर केवल सांत्वना प्राप्त होता रहा. मिर्जापुर के निकट स्थित राजकुमारगंज मोहल्ला के कुछ विद्युत उपभोक्ताओं का कहना था कि सुधार नहीं होने से उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि इसकी शिकायत कहां और किससे करें.
