गोरखपुर : शुक्रवार की रात कठउर गांव में 32 वर्षीय सुनील चौहान को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा और ईंट-डंडों से बेरहमी से पीटा. हमलावर उसे बांध पर फेंक कर फरार हो गए. गंभीर हालत में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. सुनील चौहान गुलरिहा क्षेत्र के खजांची चौराहा स्थित हरसेवकपुर नंबर एक के झझवां टोला का निवासी था.पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद इंद्रप्रस्थपुरम कालोनी में अपने बहनोई के घर रहता था और बहनोई के भाई करन के साथ शादी-विवाह में डेकोरेशन का काम करता था. परिजनों ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे सुनील घर से निकला था. मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया था. देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.।
शनिवार सुबह सूचना मिली कि वह जिला अस्पताल में भर्ती है. परिजनों के अनुसार, सुनील ने खुद कहा था कि गांव के कुछ लोगों ने उसे ईंट और डंडों से पीटा है. करन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
.