मौसम संबंधी उपकरणों की कार्यप्रणाली एवं भारत में वर्तमान वैश्विक ऊष्मीकरण की स्थिति पर उपयोगी जानकारी दी गई
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में भारत मौसम विभाग पटना एवं कोलकाता स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की टीम ने महत्वपूर्ण अकादमिक परिचर्चा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अनुरंजन ने किया। अशीष कुमार, प्रमुख,मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने शोधार्थियों से संवाद किया। बिहार की जलवायु प्रोफ़ाइल पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। गणेश कुमार दास, वैज्ञानिक-एफ, कोलकाता ने भूगोल के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए मौसम विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध कैरियर अवसरों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में सचिन यादव,वैज्ञानिक सी ने मौसम संबंधी उपकरणों की कार्यप्रणाली एवं भारत में वर्तमान वैश्विक ऊष्मीकरण की स्थिति पर उपयोगी जानकारी दी। पीएच.डी. शोधार्थियों, विभाग के शिक्षकों ने भाग लिया। विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनुराज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं मंच संचालन किया। विभाग के संकाय सदस्य डॉ. रश्मि शिखा और डॉ. सुनील कुमार सिंह सहित शोधार्थी भी उपस्थित रहें।