अन्य

आगामी 25 सितम्बर को दरभंगा ग्रामीण के मुड़िया पंचायत हाट मैदान में होने वाले बिहार बदलाव इजलास में जनाब प्रशांत किशोर की शिरकत : डॉ. शोएब अहमद खान

दरभंगा। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मुड़िया पंचायत हाट मैदान में 25 सितम्बर को सुबह 10 बजे से “बिहार बदलाव इजलास” का शानदार इनइक़ाद किया जा रहा है। इजलास की रहनुमाई जन सुराज पार्टी के क़ायिद, जनाब प्रशांत किशोर साहब करेंगे। डॉ. शोएब खान ने बताया की कार्यक्रम की तफ़सीलात बताते हुए दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मुंतख़िब उम्मीदवार के मज़बूत दावेदार डॉ. शोएब अहमद खान ने कहा कि — “आज बिहार की अवाम को ऐसे क़ाइद की ज़रूरत है जो तालीम, तहफ़्फ़ुज़ और नुमाइंदगी की असल आवाज़ उठाए। जनाब प्रशांत किशोर जी इसी मिशन के तहत 25 सितम्बर को मुड़िया हाट में तशरीफ़ लाएँगे और अवाम से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को समाजवाद और डबल इंजन के नाम पर ठगने वाली सियासी ताक़तों ने हमारे नौजवानों और बच्चों को बदहाली के अंधेरे में धकेल दिया है। रोज़गार, तालीम और बुनियादी हक़ से महरूम कर दिया है। आज वक़्त आ गया है कि हम अपने हक़ की आवाज़ बुलंद करें और बिहार को इस बदइंतिज़ामी से बाहर निकालें। जन सुराज पार्टी साफ़ कहती है तालीम ही तरक़्क़ी का रास्ता है। तहफ़्फ़ुज़ अवाम का हक़ है। नुमाइंदगी हर तबक़े की आवाज़ है, दरभंगा ग्रामीण की अवाम से अपील है वह भारी तादाद में 25 सितम्बर को इस इजलास में शिरकत करे, अपने सवालात रखे और बिहार की सियासत का नया मंजरनामा लिखने का हिस्सा बने।बराए मेहरबानी वक़्त पर पहुँचे। 25 सितम्बर, सुबह 10 बजे, मुड़िया पंचायत हाट मैदान, दरभंगा ग्रामीण। डॉ. शोएब अहमद खान 82-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *