अन्य

 

श्री श्री 108 स्टेशन रोड नवजागरण दुर्गा पूजा समित ने 151 कुंवारी कन्याओ के साथ निकाली कलश शोभा यात्रा

दरभंगा। विजयादशमी (दशहरा) दुर्गा पूजा के प्रथम दिन नवरात्रा के अवसर पर सोमवार को श्री श्री 108 नवजागरण दुर्गा पूजा समित ,स्टेशन रोड के तत्वाधान मे एक कलश यात्रा निकाली हुई। कलश यात्रा में 151 कुंवारी कन्याओ ने भाग लिया। कलश यात्रा पंचवटी हनुमान मंदिर चौक से शास्त्री चौक,पुअर होम,मिर्जापुर, आयकर चौक होते हुए हराही तालाब पहुंच पूजा अर्चना साथ जल भरकर 151 कुमारी कन्याए कलश लेकर पूजा स्थल पहुंचने के बाद कलश शोभा यात्रा सम्पन्न हुई। मुख्य पूजारी पंडित भीमनाथ झा ने मंत्रोच्चार व विधि विधान से माता की पूजा किया। पूजा पर भक्त व हम नेता फुटपाथ दुकानदार संघ, कारी गामी ने बैठकर पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर पूजा समिति के संरक्षक आर के दत्ता,पुट्टु मिश्रा,वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ, देवेन्द्र गुप्ता,चंदन गुप्ता,कृष्णा पूर्वे,अभिषेक कुमार,रेणू देवी,मीना देवी, अभिमन्यु साह सहित स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *