अन्य

  • रसुलपुर कृष्णापुरी में अल्लपट्टी गुमती के नजदीक प्रियदर्शी एंटरप्राइजेज का फीता काटकर महापौर,अंजुम आरा एवं विधायक, ललित यादव ने सयुंक्त रूप से किया उदघाटन


दरभंगा। रसुलपुर कृष्णापुरी में अल्लपट्टी गुमती के निकट ओवैस करीम उर्फ छोटे एवं अशरफ आजम के प्रियदर्शी एंटरप्राइजेज, मार्बल्स,सैनिटरी, ग्रेनाइट,टाइल्स के प्रतिष्ठान का दरभंगा नगर निगम की महापौर, अंजुम आरा एवं दरभंगा ग्रामीण विधायक सह पूर्व मंत्री, ललित कुमार यादव द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काटकर भव्य उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का मिथिला की परम्परा के अनुसार पाग,चादर, माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत/ इस्तेकबाल किया गया। इस अवसर पर विधायक, ललित यादव ने कहा यह हमारे क्षेत्र में खोला गया है। इसके खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। और बेहतरिन टाइल्स मार्बल यहां से खरीदा जा सकता है। मैं दुआ मिन्नत करता हूं के यह प्रतिष्ठान खूब तरक्की करें और अच्छा से चलें। और यहां एक बार जरूर आना चाहिए। मौके पर महापौर अंजुम आरा ने यह घर से जुड़े सामान टाइल्स, मार्बल व और कई तरह के सामान बेहतरीन रंगो और अच्छी गुणवत्ता के साथ टाइल्स मार्बल यहां से खरीद सकते हैं। एक बार यहां जरूर आए मैं अपनी ओर से ओवैस करीम साहब और अशरफ आजम को इसकी बधाई देती हूं। पूर्व पार्षद, डब्बू खान ने कहा मैं अपनी ओर से ओवैस करीम उर्फ छोटे को बधाई देते है और लोगों से कहना चाहते है यहां एक बार जरूर आए और अपने मनपसंद के घर के सजावट के समान टाइल्स, मार्बल जरूर लेकर जाए। प्रोपराइटर ओवैस करीम एवं अशरफ आजम ने बताया के हमारे यहां 70 से 260 की रेंज में ग्रेनाइट, 55 से 160 की रेंज में मार्बल 150 से 700 एवं सेनेटरी और कई प्रकार के घर से संबंधित समान बेहतर और अन्य जगह से मूल्य थोड़े कम रखे गए हैं। इस अवसर पर फिरोज खान, हसनैन बाबा,मो तहसीन,मो दिलशाद अली,मो इम्तियाज अली, पार्षद,गंगा मंडल, हुसैन मंसूरी,मो. शहनवाज अली सहित सैकड़ो ओवैस करीम के चाहने वालो एवं शहर गन्यमान्य लोग इस खास मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *