रोजगार

BSF, CRPF और CISF में निकली वैकेंसी

डेस्क : युवाओं के लिए एसएससी ने एक शानदार मौका दिया है. एसएससी की ओर से बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी के लिए जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसने भी इस पद के लिए अब तक आवेदन नहीं किए है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एसएससी की ओर से कुल 39,481 पदों पर ये भर्ती की जानेवाली है. इस नौकरी के लिए आवेदन की तारीख 14 अक्टूबर है. इन पदों में बीएसएफ के 15,654 पद, सीआईएसएफ के 7,145 पद, सीआरपीएफ के 11,541 पद, एसएसबी के 819 पद, आईटीबीपी के 3,017 पद , असम राइफल्स -एआर के 1,248 पद, एसएसएफ के 35 पद और एनसीबी के 22 पद शामिल हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इसके लिए 100 रूपए की फ़ीस जमा करनी होगी. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों ,एससी,एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए किसी भी तरह की कोई फ़ीस नहीं लगेगी. इन पोस्ट्स के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी की परीक्षा पास होनी चाहिए. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 से लेकर 23 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद नहीं होना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *