अजब-गजब

तलाकशुदा महिला की शादी के लिए अनोखी डिमांड, सुर्खियां बटोर रहा बायोडाटा

डेस्क : एक तलाकशुदा महिला टीचर ने शादी के लिए अनोखी डिमांड रख दी। महिला ने अपने होने वाले पति के लिए ऐसी डिमांड की सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। खुद 11,000 सेलरी पर अध्यापन कार्य करती है, लेकिन डिमांड की है कि मेरा होने वाला पति कम से कम 30 साल सालाना की कमाई करता हो। 35 से 40 साल तक का यंग व्यक्ति हो। 5 स्टार होटल में रुकना पसंद हो। विदेशों में घूमने ले जाया करे। उसके पास थ्री बीएचके का फ्लेट हो। लड़का अपने माता-पिता को शादी के बाद साथ नहीं रखेगा। मजबूर हो तो रख ले। उसने प्राथमिक रूप से अमेरिका से एमबीए या एमएस किया हो। वह भारत, अमेरिका या यूरोप में नौकरी करता हो। उसके पास अपना 3 बीएचके घर हो। उसके माता पिता उसके साथ न रहते हों। उसकी तंख्वाह कम से कम 30 लाख रुपये सालाना हो और अगर वह एनआरआई है तो वह साल के 96000 यूएस डॉलर तो कमाता ही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *