डेस्क : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह आतंकी साजिश से जुड़े एक बड़े मामले में देशभर में छापेमारी शुरू कर दी है. यह कार्रवाई पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 22 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ की जा रही है. एनआईए की टीम संदिग्धों के घरों और दफ्तरों की तलाशी ले रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई का मकसद आतंकियों के नेटवर्क और फंडिंग से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाना है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई हैं. फिलहाल कार्रवाई जारी है और एजेंसी ने कहा है कि वह जल्द ही आधिकारिक जानकारी साझा करेगी.
