डेस्क :बिहार में कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में जुटी हुए हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच होना है। हालांकि दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी फाइनल बातचीत नहीं हो सकी है। बात एनडीए की करें तो उसके लिए चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही है। दावा किया जा रहा है की सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं
