लनामिविवि में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजनसे
वानिवृत्त शिक्षको को कुलपति ने किया सम्मानित
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती सह शिक्षक दिवस पर नरगौना पैलेस स्थित जुबली हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर विगत एक वर्ष में स्नातकोत्तर विभागों,संबद्ध, अंगीभूत महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। दीप जलाकर एवं कुलगीत से कार्यक्रम शुरू की गई। कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने कहा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में आयोजित आज का यह दिन हमें हमारी आइकॉन होने का गर्व महसूस कराता है। नकारात्मकता के लिए कोई स्थान नहीं है। कालचक्र की गति ने हमें सुदृढ़ शिक्षण की संरचना प्रदान की है। ऐसे में इस विरासत को पूरी जीजिविषा के साथ जीने और नई बुलंदियों को पाने के लिए अग्रसर होना चाहिए। शिक्षक समाज का निर्माता और निर्णायक दोनों की भूमिका निभाता है। राष्ट्र निर्माण और छात्र हित में सदैव तत्पर रहते हुए संस्थान के प्रति निष्ठापूर्ण कर्म ही हमारा धर्म है। कुलपति ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के निर्माण में उनके श्रम और समय दोनों की सराहना की। प्रभारी कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने सभी सम्मानित शिक्षकों का अभिवादन किया। उन्होंने शिक्षक को समाज का मज़बूत स्तंभ मानते हुए विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में उनकी भूमिका पर बल दिया। शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, वे हमेशा समाज और बच्चों के साथ निरंतर आगे बढ़ते हुए समाज का मार्ग प्रदर्शित करते हैं। अपने विचार में उन्होंने देश की प्रगति में समान शिक्षा की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस समारोह में वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो हरे कृष्ण सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो दिलीप चौधरी, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो शाहिद हसन और डब्लूआईटी निदेशक प्रो अजय नाथ झा व वाणिज्य प्रो बी बी एल दास एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ विजय मिश्र व प्रो चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ सत्येंद्र कुमार झा ने और धन्यवाद ज्ञापन खेल पदाधिकरी सह- कार्यक्रम संयोजक अमृत कुमार झा ने किया। राष्ट्रगान के बाद औपचारिक रूप से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष , शिक्षक, शोधार्थी और छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।