मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : डॉ. दिलीप दास
दरभंगा : कबीर आश्रम, गंगवारा के तत्वावधान में दो दिवसीय भंडारा सह कबीर संत सम्मेलन आज प्रातः प्रभाती, ग्रंथ पाठ, भजन व प्रवचन आदि के बाद भोजन के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत डॉ. दिलीप कु. दास ने की. इस अवसर पर विद्वतजनों एवं संतों ने कहा कि कबीर के मार्ग पर चलकर ही विश्व का कल्याण हो सकता है. इस संत सम्मेलन के माध्यम से लोगों से धर्म-जाति से नाता तोड़ने, आपसी कलह-द्वेष को त्यागकर चरित्र निर्माण व शुद्धिकरण को अपनाने के आह्वान के साथ जीवन जीने का संदेश दिया गया. संतों ने कहा कि मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इस अवसर पर महात्मा शंभू दास, महात्मा श्याम दास एवं प्रमिला दासिन के भजनों ने देर रात तक मन मोहा. कार्यक्रम में महात्मा देवकान्त दास, दयाशंकर दास, हजारी दास, सचिन दास, राजेश चौपाल, रामटहल दास, अशोक दास, विजय दास, रिंकी देवी, लक्ष्मी कुमारी, राजेश दास, अयोधी दास, मिश्री दास, डोमू सहनी, दीपलाल यादव, रामदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ प्रसाद ग्रहण किया. यह जानकारी कबीर आश्रम के संत आरके दत्ता ने दी.