स्थानीय

पगडंडी से पक्की सड़क बनने के बाद प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय तक आवागमन होगा सुलभ : बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी

दरभंगा (नासिर हुसैन)। अब ग्रामीण क्षेत्र के 100 से 200 की आबादी वाले टोले-मोहल्ले जो पगडंडी से जुड़े हैं, उन्हें पक्की सड़क से जोड़कर प्रखंड अनुमंडल और जिला मुख्यालय तक आवागमन सुलभ किया जाएगा। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प आज शत-प्रतिशत पूरा हो रहा है, जब न्याय के साथ विकास की धारा मजबूत हुई है। उन्होंने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड के शेर गांव में अरविन्द के घर से योगेंद्र साहू के घर तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्षण योजना के तहत लगभग 88 लाख रुपए की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। विधायक ने बताया कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 4643 टोले-मोहल्ले की पहचान की गई है, जहां 3988 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण किया जाना है। इस निर्माण में खासकर वैसे टोले को प्रमुखता दी गई है, जिसकी आबादी न्यूनतम है और जो पगडंडी से जुड़ा है, जिसे अब पक्की सड़क से जोड़कर प्रखंड अनुमंडल एवं जिला स्तर के प्रमुख स्थलों से जोड़ा जाएगा। बिहार देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह का निर्णय सरकार  ने लिया है। साथ ही, अब इस सड़क निर्माण में पुल-पुलिया निर्माण को भी प्राथमिकता दी गई है, जिससे सड़क निर्माण के साथ-साथ जलजमाव की समस्या का भी निपटारा हो सके।

 

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के साथ-साथ बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र भी प्रदेश में विकास के मानचित्र पर अव्वल साबित होगा। सभी आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करते हुए विकास की योजना को गति दी जा रही है,शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली के साथ-साथ कृषि प्रधान बिहार राज्य को चौथे कृषि रोड मैप से अवसर प्रदान किया जा रहे हैं और हर खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए बिजली का अलग से कृषि फीडर का निर्माण किया गया है और सरकार का मुख्य फोकस अब कृषि एवं रोजगार के साथ-साथ उद्योग को बढ़ावा देना प्रमुख रूप से शामिल है ।इस दौरान उन्होंने छोटी-मोटी समस्याओं के निदान हेतु  अपने आप को सदैव क्षेत्र की जनता के लिए तत्पर बताते हुए कहा की आप अपनी समस्या बेझिझक रखें निदान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने की। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता अमरजीत कुमार, कनीय अभियंता विश्वप्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता देवी, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, संतोष साह, फूलकुमारी देवी, डॉ. प्रमोद महतो, राजेश मुखिया, सियाशरण साहु, कामेश्वर प्रसाद सिंह, मृत्युंजय सिंह,अमिताभ कुमार, सुनील राय, संतोष यादव, समदर्शी कामती, वीणा देवी, राघवेंद्र प्रसाद, दानी प्रसाद सिंह, राज नारायण मंडल, राम लखन मंडल, उदय मंडल, हरे कृष्ण झा, विमलेश शर्मा, रूपलाल शर्मा, अरविंद महतो, गोपाल साहु, रंजीत सदा, राम चन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *