टाउन वेण्डिन्ग जोन बना नही, एक बना वह भी तोड़ दिया, पीएम स्वनिधि योजना बंद,फुटपाथी दूकानदार विधानसभा चुनाव मे शहरी से देगी अपना उम्मीदवार : कारी गामी

दरभंगा। दरभंगा शहर स्तरीय फुटपाथ बिक्रेता संघ की बैठक स्टेशन रोड महादेव मंदिर कैम्पस मे संघ के अध्यक्ष, कारी गामी के अध्यक्षता मे संपन्न हुई बैठक के माध्यम से नगर निगम मे टाउन वेण्डिन्ग कमिटी द्वारा दस वर्ष पूर्व वेण्डिन्ग जोन अधिनियम को लागू करने,वेण्डिन्ग जोन चिन्हित करने सहित फुटपाथ दूकानदारो के हित मे लिये गये निर्णय को लागू नही होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया.शास्त्री चौक के पास सरकारी राशि से निर्मित वेण्डिन्ग जोन मार्केट को अतिक्रमण के नाम पर तोडे जाने की कार्रवाई के खिलाफ इस माह के अंतिम सप्ताह मे विशाल धरना प्रदर्शन करने,सभी मार्केट कमिटी की बैठक कर विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे प्रस्ताव पारित कर फुटपाथ दूकानदारो के हित मे विधानसभा चुनाव मे संघ की ओर से कारी गामी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया। इसकी तैयारी के लिए तैयारी संचालन कमिटी गठित करने का निर्णय लेने का अधिकार मुख्य संरक्षक आर.के.दत्ता को जिम्मेदारी दी गई। बैठक को संबोधित करने वालो मे आर.के.दत्ता,महेश साह,सैनी ठाकुर,हरदेव चौधरी,रंजीत कुमार,अनन्त साह,आनन्द साह,बुधु यादव,मुन्नी देवी,रेणु देवी,रेखा देवी,दीपु सहनी,राकेश कुमार,गौतम आदि शामिल है.बैठक की अध्यक्षता करते हुए कारी गामी ने कहा कि वेण्डिन्ग जोन अधिनियम का लाभ देने का निर्णय दस वर्ष पूर्व टीवीसी की बैठक मे लिया गया था लेकिन फूटी कौडी भी फुटपाथी को लाभ नही मिला है। उन्होने कहा नगर विधायक सह मंत्री दस वर्ष मे एक बार भी फुटपाथी के हित मे कार्य नही किया गया। इसलिए इस बार चुनाव मे सबक सीखायेगे।