खैबर पख्तूनख्वा सरकार का एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों सहित चालक दल के पाँच सदस्यों की मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वा सरकार का एमआई-171ई हेलीकॉप्टर (एपी-बीआईएल) कथित तौर पर बाजौर बाढ़ राहत अभियान के दौरान मोहमंद के पिंडियाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
