
दरभंगा : दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया एवं देश की प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता का सन्देश दिया।
आज के कार्यक्रम का आरंभ अपने नियत समय प्रातः 9:00 बजे विद्यालय के निदेशक डॉ. शोएब अहमद खान, चेयरमैन तुफैल अहमद खान, प्राचार्य संजय कुमार झा एवं उप -प्राचार्य मोहम्मद अली अन्दलिब के द्वारा झंडोत्तोलन से हुआ। स्कूल कैप्टन के उद्घोषणा के साथ स्कूल परिसर देशभक्ति की धुन से सराबोर हो गया और पूरा वातावरण नि:शब्द हो गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गीत, काव्यपाठ, नृत्य, अभिभाषण, लघु-नाटिका का सफल मंचन किया गया। देशभक्ति गीत के संग कई छात्र-छात्राओं के मनमोहक स्वरों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।


निदेशक एवं चेयरमैन ने अपने संदेश में कहा कि हमने आजादी 79 वर्ष पहले पाई थी, मगर अभी भी समाज को कई तरह की आजादी को दिलवाना शेष है। उन्होंनेे देश को ऊंचा उठाने में समाज को सर्वोपरि कहा एवं समाज को बनाने में शिक्षक की भूमिका को महत्वपूर्ण कहा। उन्होंने सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।


प्राचार्य संजय कुमार झा ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के संकल्प की याद दिलाता है। 15 अगस्त 1947 को मिली, आजादी के 78 साल पूरे होने पर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और बलिदान को सलाम करते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस ‘नया भारत’ थीम पर केंद्रित है। हम सभी को मिलकर इस ‘नए भारत’ के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य मोहम्मद अली अंदलिब ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
